नई दिल्ली (नेहा): अगर आप बार-बार आधार कार्ड निकालने और पहचान साबित करने की झंझट से परेशान हैं, तो अब राहत की खबर है। आपका स्मार्टफोन ही जल्द आपका डिजिटल पहचान पत्र बनने वाला है, जिससे आपको हर जगह अपना आधार लेकर नहीं घूमना पड़ेगा। इतना ही नहीं, अब आधार में नंबर और पता अपडेट कराने के लिए आपको आधार केंद्रों के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे।
UIDAI कल 28 जनवरी को नए Aadhaar App का फुल वर्जन लॉन्च करने जा रहा है। UIDAI ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बात की जानकारी दी है। अभी जो Aadhaar App यूजर्स इस्तेमाल कर रहे हैं, उसमें कई जरूरी फीचर्स लिमिटेड हैं, लेकिन 28 जनवरी के बाद ये सभी फीचर्स एक्टिव हो जाएंगे, जिससे ऐप पहले से कहीं ज्यादा काम का बन जाएगा। ऐसे में इस अपडेट के बाद Aadhaar App सिर्फ एक डॉक्यूमेंट दिखाने वाला ऐप नहीं रहेगा, बल्कि आइडेंटिटी वेरिफिकेशन का पूरा डिजिटल सॉल्यूशन बन सकता है।
UIDAI की पोस्ट में जिस फीचर पर सबसे ज्यादा जोर दिया गया है, वो है फिजिकल Aadhaar Card से छुटकारा। आधार ऐप का फुल वर्जन लॉन्च होने के बाद आइडेंटिटी वेरिफिकेशन के लिए कार्ड साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। जरूरत के समय मोबाइल के जरिए ही आसानी से आइडेंटिटी वेरिफिकेशन हो जाएगी।
लॉन्च होने के बाद Aadhaar App में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। सबसे अहम बदलाव यह है कि अब यूजर्स सिर्फ अपना ही नहीं, बल्कि किसी दूसरे व्यक्ति का आधार भी आसानी से वेरिफाई कर पाएंगे। अभी तक आधार ऐप का इस्तेमाल सिर्फ अपना Aadhaar दिखाने या QR Code के जरिए डिटेल शेयर करने तक लिमिटेड था।
मौजूदा सिस्टम में सामने वाला व्यक्ति QR Code स्कैन कर आधार की वैधता आसानी से चेक नहीं कर पाता था, जिससे कई बार वेरिफिकेशन में देरी होती थी। लेकिन फुल वर्जन आने के बाद यह समस्या खत्म हो सकती है। नए फीचर के जरिए आधार वेरिफिकेशन ज्यादा फास्ट, आसान और भरोसेमंद हो जाएगा, जिससे पहचान से जुड़े काम मिनटों में पूरे किए जा सकेंगे। साथ ही होटल, ऑफिस या अन्य जगहों पर जहां आधार वेरिफिकेशन जरूरी होते हैं, वहां ऐप-बेस्ड वेरिफिकेशन से काम मिनटों में पूरा हो सकेगा। नये Aadhaar App में अपडेट के बाद यूजर्स अपने आधार कार्ड में अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और पता खुद से अपडेट कर सकेंगे।


