भोपाल (नेहा) : ‘DONATE MY BODY TO ANYONE WHO NEEDS IT’ ये आखिरी शब्द है एक 13 साल के बच्ची के, जिसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेहद सनसनीखेज मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कटारा हिल्स इलाके का है। यहां ग्लोबल पार्क सिटी में रहने वाली 13 वर्षीय छात्रा आराध्या सिंह ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मुताबिक, आराध्या सातवीं कक्षा में पढ़ती थी और तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। परिजनों ने बताया कि सुबह स्कूल जाने की तैयारी के दौरान उसकी सिविक्स की कॉपी नहीं मिल रही थी, जिस पर मां ने उसे डांट दिया। इसी बात से आहत होकर उसने यह कदम उठा लिया। घटना के समय उसके माता-पिता छोटे भाई को स्कूल छोड़ने गए थे। घर लौटने पर उन्होंने आराध्या को कमरे में लटका हुआ पाया।
मौत से पहले आराध्या ने दो सुसाइड नोट लिखे। एक टिश्यू पेपर पर और दूसरा कॉपी में। इनमें उसने माता-पिता से देहदान की इच्छा जताई और अपनी चीजें छोटे भाई को देने की बात लिखी। SI वासुदेव सविता ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।