मोहाली (नेहा): गत दिनों सेक्टर-68 के एचडीएफसी बैंक के बाथरूम में खुद को गोली मार कर आत्महत्या करने वाले इमीग्रेशन कंपनी के मालिक राजदीप सिंह के सुसाइड केस में नया मोड़ सामने आया है।
बुधवार को राजदीप सिंह का खुद को गोली मारने से पहले का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह अपनी मौत के लिए एआईजी पंजाब पुलिस गुरजोत सिंह कलेर तथा अन्य लोगों के नाम लेता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं मृतक के पिता परमजीत सिंह द्वारा पुलिस के पास अपने बयान दर्ज करवाते हुए राजदीप सिंह द्वारा लिखा हुआ दो पेज का सुसाइड नोट भी पेश किया है।
सुसाइड नोट में भी राजदीप ने गुरजोत सिंह कलेर तथा अन्य लोगों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी है। इसके आधार पर थाना फेज-8 पुलिस ने एआईजी गुरजोत सिंह कलेर, समीर अग्रवाल सीए, रिंकू कृष्णा, शाइना अरोड़ा तथा ऋिषी राणा व अन्य अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।