दतिया (नेहा): मध्य प्रदेश के दतिया जिले में इंदरगढ़ थाना क्षेत्र में अमावली गांव में करंट लगने से एक किसान की मौत का मामला सामने आया है। करंट लगने से रामनिवास शर्मा की मौत हो गई है। खाना खाने के बाद किसान कच्ची झोपड़ी में सोने के लिए चला गया था।
गुरुवार की सुबह जब किसान का बेटा झोपड़ी में पहुंचा तो रामनिवास शर्मा बेसुध पड़ा हुआ था। तत्काल इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र रामनिवास शर्मा को ले जाया गया यहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।