अलीगढ़ (नेहा): जीटी रोड पर सारसौल के पास स्थित फल मंडी में सोमवार की रात भीषण आग लग गई, जिससे चार दुकानों में रखे फल व अन्य सामान जल गया। लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। सराय सुल्तानी के नौशाद, बीबी की सराय के शाकिर, पान वाली कोठी निवासी इकबाल और शकील की फल मंडी में दुकान हैं। सोमवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे इनकी दुकानों में अचानक आग लग गई। धुआं और आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार टीम के साथ मौके पहुंच गए।
पहले तीन दमकलों को आग बुझाने में लगाया गया। बाद में गभाना से भी एक दमकल बुलानी पड़ी। अग्निशमन अधिकारी के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा। दुकान मालिक नौशाद ने बताया कि सभी दुकानों में चीकू, आम, मौसमी, पपीता आदि फल रखे हुए थे। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे, क्रेट भी जल गए।