नई दिल्ली (पायल): असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में हुई रहस्यमय मौत के मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। जुबीन के म्यूजिक बैंड के सदस्य शेखर ज्योति गोस्वामी ने जुबीन की मौत को हादसा नहीं बल्कि हत्या बताया है। उन्होंने इस जघन्य कृत्य के लिए जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और महोत्सव के आयोजक श्यामकानू महंत पर जहर देने का सीधा आरोप लगाया है। यह सनसनीखेज खुलासा विशेष जांच दल (SIT) के सामने दिए गए शेखर ज्योति के बयान में हुआ है।
शेखर ज्योति गोस्वामी ने एसआईटी को बताया कि मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और आयोजक श्यामकानू महंत ने मिलकर साजिश रची और इसे डूबने से हुआ हादसा साबित करने की कोशिश की। विदेशी जगह क्यों? शेखर ज्योति ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने जानबूझकर इस साजिश को अंजाम देने के लिए एक विदेशी जगह (सिंगापुर) को चुना ताकि सच्चाई को दबाया जा सके। गोस्वामी ने दावा किया कि यॉट पर सिद्धार्थ शर्मा ने खुद शराब उपलब्ध कराई और आयोजकों से कहा कि वे ड्रिंक्स की व्यवस्था न करें। मैनेजर ने उन्हें घटना से जुड़े किसी भी वीडियो को शेयर न करने का निर्देश भी दिया था। गोस्वामी के मुताबिक मैनेजर ने जबरन यॉट का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया जिससे नाव अस्थिर हो गई।