कोझिकोड (नेहा): केरल में ‘ब्रेन ईटिंग अमीबा’ के कारण एक और शख्स की मौत हो गई। यह जानलेवा बीमारी केरल में तेजी से फैल रही है। पिछले महीने इस बीमारी से 3 महीने की बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हुई थी, जिसके बाद अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। ‘ब्रेन ईटिंग अमीबा’ का शिकार रहे राथेश नामक 45 वर्षीय युवक ने भी आज सुबह दम तोड़ दिया है। कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल (KMCH) में राथेश का इलाज चल रहा था। उसे तेज बुखार और जुकाम था। वहीं, अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और आखिर में उसकी मौत हो गई।
राथेश के अलावा एक और शख्स ‘ब्रेन ईटिंग अमीबा’ से ग्रसित है, जिसका KMCH में इलाज चल रहा है। केरल में इस बीमारी के 42 केस सामने आ चुके हैं। ‘ब्रेन ईटिंग अमीबा’ से इस साल सिर्फ कोझिकोड में 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले कोझिकोड की ही 3 महीने की बच्ची और 9 साल की बच्ची की इसी बीमारी के कारण जान चली गई थी।