रांची (राघव): राजधानी रांची में एक शख्स का 27 करोड़ 48 लाख रुपये के बिजली बिल ने हड़कंप मचा दिया है। अब सोशल मीडिया पर यह बिल तेजी से वायरल हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक एचईसी इलाके के सेक्टर-2 में एक उपभोक्ता को 27 करोड़ 48 लाख रुपये का बिजली बिल थमा दिया गया, जबकि एक अन्य उपभोक्ता के नाम 1 करोड़ 47 लाख रुपये का बिल भेजा गया। करोड़ों के यह बिल देखकर उपभोक्ता परेशान हो गये और विभाग के चक्कर लगाने लगे।
मामला सामने आते ही बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। अधिकारी उपभोक्ताओं के घर पहुंचे और जांच शुरू की। विभाग ने इसे तकनीकी गलती बताते हुए अपनी चूक मान ली, लेकिन अब तक बिल सही करने या उपभोक्ताओं की परेशानी दूर करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की गलत बिलिंग आम बात बन गई है, लेकिन करोड़ों का बिल भेजना ‘घोर लापरवाही’ है। लोगों का यह भी इल्जाम है कि विभाग के पास न सही मीटर रीडिंग की व्यवस्था है और न ही बिलिंग सिस्टम दुरुस्त।