नई दिल्ली (नेहा): विदेश भेजने के झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाला शातिर अपराधी मनोज कुमार भारती लंबे समय से फरार चल रहा था। उस पर पचास हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया। स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने दिल्ली में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वह दिल्ली के उत्तम नगर क्षेत्र में स्थित होटल में नाम बदलकर नौकरी कर रहा था। एसटीएफ ने गिरफ्तार कर आरोपित को अमरिया थाना पुलिस के सुपूर्द किया। अमरिया पुलिस ने आरोपित ने कोर्ट में पेशी के उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया है। सोमवार दोपहर पुलिस लाइन सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दाहिया ने बताया कि अमरिया थाना में विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के प्रकरण में दर्ज मुकदमे में नामजद आरोपित मनोज कुमार भारती पुत्र बृजमोहन भारती पिछले काफी समय से फरार चल रहा है।
पुलिस ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। आरोपित की गिरफ्तारी न होने पर उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपित की तलाश के लिए अमरिया पुलिस,एसओजी के अलावा एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीमें भी लगी हुई थी। एक सूचना के आधार पर एसटीएफ और अमरिया पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर फरार इनामी अपराधी मनोज कुमार भारती को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
वर्तमान समय में वह त्वमेव होटल, उत्तम नगर ईस्ट, नई दिल्ली में नाम बदलकर मुकेश नाम से नौकरी कर रहा था। उसने अपने परिजनों से भी संपर्क करना बंद कर दिया कि कहीं पुलिस उसको पकड़ न ले। आरोपित ने विदेश भेजने के इच्छुक युवाओं को अपने जाल में फंसाकर रुपये ठगने का काम किया था। अमरिया पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में अमरिया थाने के उप निरीक्षक राजकुमार मलिक, एसटीएफ फील्ड यूनिट बरेली के धूम सिंह,कांस्टेबल हरिओम सिंह,सुमित कुमार,हेड कांस्टेबल अरुण कुमार तथा थाना अमरिया कांस्टेबल जयंत यादव आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।