नोएडा (राघव): नोएडा से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां थाना नॉलेज पार्क क्षेत्रान्तर्गत निजी यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल के रूम में ज्योति शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना नॉलेज पार्क पुलिस द्वारा पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। पुलिस अधिकारीगण व फॉरेसिंक टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। छात्रा के परिजन मौके पर मौजूद है, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
शारदा विश्वविद्यालय में घटित घटना में विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉ अजित कुमार ने कहा कि हम लोग मृतका के परिवार के साथ इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हैं। साथ ही इसके पीछे जिसकी भी गलती हो उसको कड़ी सजा मिलेगी। दो आरोपित शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एक वाइस चांसलर के नेतृत्व में जांच कमिटी गठित की गई है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।