नई दिल्ली (नेहा): बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुधीर दलवी को लेकर एक दुखद खबर है। उनकी हालत गंभीर है और मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। सुधीर दलवी इस वक्त सेप्सिस जैसे जानलेना इंफेक्शन से जूझ रहे हैं और दुख की बात यह है कि अब परिवार को उनके इलाज के लिए आर्थिक मदद की अपील करनी पड़ी है। साल 1977 में आई फिल्म ‘शिरडी के साईं बाबा’ में साईं बाबा का किरदार निभाकर मशहूर हुए सुधीर दलवी अब 86 साल के हो चुके हैं और सेप्टिक इंफेक्शन हो गया है।
सुधीर दलवी के इलाज में अभी 10 लाख रुपये से अधिक खर्च हो चुके हैं। परिवार आर्थिक रूप से टूट चुका है। उनके लिए अभी 15 लाख रुपये और चाहिए। इसके लिए परिवार ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ सुधीर दलवी के फैंस और अन्य लोगों से मदद की गुहार लगाई है। परिवार इस बड़ी विपदा के आगे टूट चुका है और मजबूरन लोगों के सामने हाथ फैलाना पड़ रहा है।


