नई दिल्ली (नेहा): अदाणी ग्रुप अपने सीमेंट और पोर्ट बिजनेस का तेजी से विस्तार कर रहा है। इसी कड़ी में अदाणी समूह एक और बड़ी तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अदाणी ग्रुप श्री दिग्विजय सीमेंट (Shree Digvijay Cement) के प्लांट और पोर्ट को खरीदने की संभावना तलाश रहा है। इस मामले में Cogencis रिपोर्ट सामने आने के बाद श्री दिग्विजय सीमेंट के शेयर 10 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। कंपनी के स्टॉक 25 अगस्त को 94 रुपये के स्तर पर खुले और 107.70 रुपये का हाई लगा दिया, व 104.8 रुपये पर बंद हुए।
Cogencis की रिपोर्ट की मानें तो अदाणी समूह के चेयरमैन ने जुलाई-अगस्त में श्री दिग्विजय सीमेंट के प्लांट का दौरा किया था. यह डील अदाणी ग्रुप के लिए इसलिए भी अहम है कि वह पहले से ही पोर्ट बिजनेस में सक्रिय है और तेजी से अपने सीमेंट बिजनेस का विस्तार कर रहा है।
गुजरात स्थित श्री दिग्विजय सीमेंट 80 साल पुरानी कंपनी है और इसका मार्केट कैप 1531 करोड़ रुपये है। कंपनी के गुजरात के दिग्विजय ग्राम और जामनगर में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। यह कंपनी “कमल सीमेंट” ब्रांड नाम से सीमेंट बेचती है। चूंकि, अदाणी ग्रुप सीमेंट सेक्टर में तेजी से अपना विस्तार कर रहा है इसलिए श्री दिग्विजय सीमेंट के साथ यह सौदा साकार होता है।
अगर यह डील होती है तो अदाणी समूह श्री दिग्विजय सीमेंट कंपनी से प्रमुख औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स अवसंरचना परिसंपत्तियों का अधिग्रहण करेगा। हालांकि, इस संभावित डील को लेकर अभी तक सार्वजनिक तौर पर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन इस बारे में रिपोर्ट सामने आने के बाद इसकी चर्चा तेज होने लगी है।