नई दिल्ली (नेहा): राजधानी के निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए नर्सरी, केजी और पहली में दाखिले की प्रक्रिया बृहस्पतिवार से शुरू हो रही है। आवेदन फाॅर्म जमा करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर 2025 तय की गई है। अभिभावकों को स्कूलों में प्रवेश पंजीकरण शुल्क के रूप में 25 रुपये देने होंगे। स्कूलों का प्राॅस्पेक्टस लेना पूरी तरह वैकल्पिक रहेगा।
दाखिला शुरू होने से पहले ही अभिभावकों की हलचल बढ़ गई है। कई अभिभावक अपने नजदीकी और पसंदीदा स्कूलों की सूची तैयार कर चुके हैं और अधिकांश ऑनलाइन ही आवेदन करने की योजना बना रहे हैं। कुछ स्कूलों ने इस बार भी आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने पहले ही अपनी पसंद के नामी और नजदीकी स्कूलों की सूची बना ली है, जहां वे आवेदन फाॅर्म भरेंगे।
नर्सरी दाखिला विशेषज्ञों के अनुसार अभिभावकों को सिर्फ नामी स्कूलों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। इस वर्ष भी अधिकांश स्कूलों ने दूरी को सबसे अधिक महत्व दिया है। कई स्कूलों ने दूरी के लिए 55 से 70 अंक तक तय किए हैं, जिससे नजदीकी स्कूल में चयन की संभावना अधिक रहती है। दाखिला लेते समय न्यूनतम और अधिकतम उम्र सीमा में 30 दिन की छूट से अभिभावक राहत पा सकेंगे। इसके लिए उन्हें संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य को लिखित आवेदन देना होगा। प्रधानाचार्य मामले का संज्ञान लेकर अपने स्तर पर अतिरिक्त छूट दे सकते हैं।


