नई दिल्ली (नेहा): पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने घरेलू क्रिकेट में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। शान मसूद ने पाकिस्तान की धरती पर फर्स्ट-क्लास क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक जड़ते हुए 177 गेंदों में 200 रन पूरे किए। यह कारनामा उन्होंने सोमवार को कराची में खेले जा रहे प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी ग्रेड-I 2025/26 के मुकाबले में किया। सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइंस लिमिटेड (SNGPL) की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मसूद ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 185 गेंदों पर 212 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी ने न सिर्फ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि पाकिस्तान के फर्स्ट-क्लास इतिहास में एक नया अध्याय भी जोड़ दिया।
इससे पहले सबसे तेज दोहरा शतक का रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था, जिन्होंने 2006 में लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 182 गेंदों में 200 रन पूरे किए थे। अब शान मसूद ने उस रिकॉर्ड को पांच गेंद पहले ही पीछे छोड़ दिया। यह रिकॉर्ड पाकिस्तान की धरती पर बना सबसे तेज फर्स्ट-क्लास दोहरा शतक भी है। मसूद की इस पारी के साथ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक का रिकॉर्ड भी टूट गया। इंजमाम ने 1992 में 188 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था, जो अब तक पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में सबसे तेज माना जाता था।
मैच में SNGPL की शुरुआत साधारण रही और पहला विकेट 53 रन पर गिर गया। इसके बाद शान मसूद और अली जरयाब ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 390 रन की विशाल साझेदारी की। यह पाकिस्तान में किसी भी विकेट के लिए नौवीं सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की गई। अली जरयाब ने 237 गेंदों में 192 रन बनाए, जबकि मसूद ने आक्रामक अंदाज में रन बटोरे। पहले दिन के अंत तक SNGPL ने 82.1 ओवर में 2 विकेट पर 460 रन बना लिए। शान मसूद की इस पारी में धैर्य और आक्रमण दोनों का संतुलन देखने को मिला। उनकी स्ट्राइक रेट 114 से अधिक रही, जो फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में असाधारण मानी जाती है। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि यह पारी मसूद के आत्मविश्वास और तकनीकी परिपक्वता को दर्शाती है।
यह 2025 में शान मसूद का दूसरा फर्स्ट-क्लास दोहरा शतक है। इससे पहले वे कराची ब्लूज़ की ओर से एबटाबाद के खिलाफ 250 रन की पारी खेल चुके हैं। उनके करियर में अब कुल पांच फर्स्ट-क्लास दोहरे शतक दर्ज हो चुके हैं। घरेलू क्रिकेट में इस प्रदर्शन को पाकिस्तान टेस्ट टीम के लिए सकारात्मक संकेत के रूप में देखा जा रहा है। लंबे समय से रन के लिए संघर्ष कर रही टीम को अपने कप्तान से इस तरह की पारियां मिलने से आत्मविश्वास बढ़ा है। आने वाले अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से पहले शान मसूद की यह फॉर्म पाकिस्तान क्रिकेट के लिए अहम साबित हो सकती है।


