मोतिहारी (नेहा): जम्मू कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद भारत के द्वारा आपरेशन सिंदूर के तहत किए गए एयर स्ट्राइक के बाद से भारत-नेपाल की सीमा पर बढ़ी चौकसी के दौरान एसएसबी ने चार चाइनिज नागरिकों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास भारत का वीजा नहीं है। चारों अवैध रुप से भारत में प्रवेश किए हैं। जो भारत के सीमावर्ती शहर रक्सौल के रास्ते नेपाल जाने के फिराक में थे। आपरेशन सिंदूर के बाद भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी के दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस व सशस्त्र सीमा बल 47 वीं वाहिंनी के जवानों ने विदेशी नागरिकों को देख रोक कर जांच किया। इस दौरान चारों के पास से पासपोर्ट, मोबाइल, घड़ी व सौ रुपए का आठ हजार चाइनिज डालर बरामद हुआ है। पासपोर्ट चीन से निर्गत हुआ है।
जिसमें एक का नाम हि क्यु हैनसेन, उम्र 50, हुवांग लिमिन 43, लीं युंघाई 38, डेन विजोन 41 है। चारों चीन के हुनान के निवासी बताए जा रहे है। जिनसे बार्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियां गिरफ्तार चाइनिज नागरिकों के पाकिस्तान कनेक्शन की जांच में जुटी है। जिसे अग्रतर कार्रवाई के लिए एसएसबी ने हरैया पुलिस को सौंप दिया है। वहीं हरैया पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है। वहीं, पुलिस ने राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों को सूचना भेजी है। एसपी का वर्जन सीमा पर जारी अलर्ट के बीच मोतिहारी पुलिस व एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में चार चाइनीज नागरिक पकड़े गए हैं। सभी बिना वीजा के भारत में प्रवेश कर रहे थे। प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।