दिल्ली (नेहा): ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव को देखते हुए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट से श्रीनगर, जम्मू, लेह, अमृतसर, चंडीगढ़, धर्मशाला, कांगड़ा, बीकानेर, जोधपुर, ग्वालियर, किशनगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानों को दस मई की सुबह तक रद कर दिया गया है। इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट व दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने भी इसकी वजह से पड़ने वाले असर की चेतावनी दी है। अभी तक की जानकारी के अनुसार 22 उड़ानों को रद किया गया है और 122 से ज्यादा उड़ानों में देरी देखने को मिली है। यह आंकड़ा समय के साथ और बढ़ सकता है।
डायल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर बताया, एयरस्पेस की बदलती परिस्थितियों के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानें प्रभावित हुई हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी एयरलाइन से संपर्क कर उड़ान की नवीनतम जानकारी प्राप्त करें। वहीं अलग-अलग एयरलाइन ने भी एजवाइजरी जारी की है। इंडिगो ने ग्वालियर और किशनगढ़ समेत कई शहरों की उड़ानों को रद किया है। एयरलाइन ने यात्रियों से वेबसाइट या हेल्पलाइन नंबर के जरिए उड़ानों की स्थिति जांचने को कहा है। हेल्पलाइन नंबर : 0124-6173838
जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट की उड़ानें रद की गई हैं। अमृतसर की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को दिल्ली डायवर्ट किया गया है। हेल्पलाइन नंबर : 011-69329333 धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर, अमृतसर और कांडला की उड़ानें रद की गई हैं। हेल्पलाइन नंबर : 0124-4983410