नई दिल्ली (नेहा): इंदौर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की दिल्ली-इंदौर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह दिल्ली से जब फ्लाइट उड़ी थी तब सब कुछ ठीक था लेकिन थोड़ी देर बाद पायलट को इंजन में तकनीकी खराबी नजर आई थी, जिसके बाद उसने एटीसी को इसकी जानकारी दी। इसके बाद इंदौर एयरपोर्ट पर आनन-फानन में इमरजेंसी लैडिंग कराई गई। एटीसी कंट्रोल से सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और CISF की टीमें तैनात कर दी गईं। विमान सुबह 9.54 बजे सुरक्षित तरीके से उतारा गया। फिलहाल तकनीकी टीम विमान में खराबी की जांच कर रही है। इसके बाद विमान को दिल्ली वापस भेजा जाएगा।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या आईएक्स-1028 के पायलट को लैंडिंग से पहले इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना मिली। इसके बाद शुक्रवार सुबह सुरक्षा के तहत इंदौर एयरपोर्ट पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में कुल 161 यात्री सवार थे. विमान सुबह 9:54 बजे सुरक्षित उतर गया। विमान फिलहाल 2 नंबर रनवे पर खड़ा है।
दावा किया जा रहा है कि लैडिंग के पहले विमान का एक इंजन बंद हो गया था। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक यही फ्लाइट इंदौर से यात्रियों को लेकर वापस जाती है। इंजन में तकनीकी खराबी की वजह से अभी फ्लाइट एयरपोर्ट पर ही खड़ी है। वापसी की उड़ान संख्या आईएक्स 1029 जो सुबह 10.05 बजे इंदौर से दिल्ली जाती है, इसे कैंसल किया गया है।