नई दिल्ली (नेहा): देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 89% बढ़कर 6,792 करोड़ रुपए पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा 3,593 करोड़ रुपए था। कंपनी की कुल आय यानी रेवेन्यू भी 26% बढ़कर 52,145 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल 41,473 करोड़ रुपए थी।
एयरटेल का मोबाइल ARPU (प्रति यूजर औसत कमाई) 233 रुपए से बढ़कर 256 रुपए हो गया। कुल ग्राहक आधार 15 देशों में मिलाकर 62.4 करोड़ (624 मिलियन) पहुंच गया। EBITDA 29,919 करोड़ रुपए रहा, जो 36% ज्यादा है। मार्जिन 57.4% रहा। EBITDAaL 26,600 करोड़ रुपए रहा, जिसमें 42% की बढ़ोतरी दर्ज हुई। मार्जिन 51% रहा।


			