मुंबई (राघव): फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने कुछ महीने पहले बताया था कि वह अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ काम करने वाले हैं। फैंस को 17 साल बाद यह जोड़ी बड़े पर्दे पर दिखाई देगी। फिल्म एक एक्शन-ड्रामा होगी जिसकी आधिकारिक घोषणा हो गई है। अक्षय-सैफ अली खान की फोटो शेयर करते हुए प्रियदर्शन ने बताया कि यह खबर पक्की है और मैं दोनों स्टार्स के साथ फिल्म बना रहा हूं। फैंस इस घोषणा को देखकर खुश हो गए हैं।
हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर प्रियदर्शन ने पोस्ट करते हुए लिखा, “लॉर्ड्स में अक्षय कुमार और सैफ अली खान के साथ ‘हैवान’ मेरी अगली फिल्म है।” पोस्ट के साथ शेयर की गई तस्वीर में अक्षय बेज ब्लेज़र और सफ़ेद शर्ट पहने, चश्मा लगाए, सॉल्ट एंड पेपर लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, सैफ नीली शर्ट और स्प्रिंग एविएटर में बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं। दोनों हल्की-फुल्की बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर ने फैंस को बेहद उत्साहित कर दिया है और इस पोस्ट पर जमकर कॉमेंट आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी और कथित तौर पर यह 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बताते चले कि अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी 90 के दशक में काफी पॉपुलर थी। दोनों ने साथ में टशन, कमबख्त इश्क , मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और ये दिल्लगी जैसी फिल्मों में काम किया है। दोनों की ये जोड़ी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर लौट रही है जिसे देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।