नई दिल्ली (नेहा): बॉलीवुड का चर्चित मुखर्जी परिवार यानी काजोल और रानी मुखर्जी का परिवार इन दिनों नवरात्रि के चलते दुर्गा पूजा में व्यस्त चल रहा है। हर बार मुखर्जी परिवार भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन करता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मुखर्जी फैमिली द्वारा दुर्गा पूजा के लिए हर साल बड़ा सा दुर्गा पंडाल भी बनवाया जाता है, जहां फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शिरकत करते हैं। अब अभिनेत्री आलिया भट्ट भी बुधवार को यानी नवरात्रि के नवें दिन माता के दर्शन को पहुंचीं, जहां एक्ट्रेस के साथ उनके फैंस ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
काजोल के परिवार द्वारा आयोजित दुर्गा पंडाल में पहुंचीं आलिया भट्ट के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वह पहले तो माता के दर्शन करती दिखीं, इसके बाद वह रानी मुखर्जी के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराती हैं। फोटो सेशन कराती हैं। इस दौरान आलिया मिंट ग्रीन लहंगा और सफेद ब्लाउज में नजर आईं वहीं रानी ने स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी। इसके बाद वह अपने बेस्टफ्रेंड अयान मुखर्जी और तनीषा मुखर्जी के साथ सेल्फी ली।
माता रानी के दर्शन करने के बाद जैसे ही सबसे मिलने के बाद आलिया बाहर निकलीं, फैंस उन्हें देखने के बाद उनके साथ सेल्फी लेने को बेताब हो गए। आलिया ने रुककर अपनी एक फैन के साथ फोटो क्लिक कराई और जैसे ही आगे बढ़ती हैं एक अन्य फैन फोटो के लिए उनका हाथ पकड़कर खींच लेती है। इस पर बॉडीगार्ड तुरंत उस महिला को दूर करने लगते हैं, लेकिन आलिया ने बहुत ही शालीनता से इस मामले को हैंडल किया। वह रुकीं और उस महिला के साथ सेल्फी क्लिक कराई और फिर आगे बढ़ गईं।
इस वीडियो को लेकर यूजर भी जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। कई ने आलिया संग महिला के बर्ताव पर नाराजगी जाहिर की। एक ने लिखा- ‘कई बार फैन अपनी हदें भूल जाते हैं। सभी को अपना दायरा पता होना चाहिए।’ एक अन्य लिखता है- ‘आलिया ने स्थिति को बहुत अच्छे से हैंडल किया। बहुत बढ़िया।’ एक और यूजर लिखता है- ‘इतने सब के बाद भी उन्होंने धैर्य से काम लिया और फैन के प्रति सम्मान दिखाया।’ यूजर ऐसे ही कमेंट करते हुए एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं और फैंस को पर्सनल स्पेस और सेलेब्स की इज्जत करने की सीख देते नजर आ रहे हैं।