नई दिल्ली (नेहा): दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन ने अपने कॉर्पोरेट कर्मचारियों की बड़ी छंटनी शुरू कर रही है। खबरों के मुताबिक, कंपनी ने करीब 14,000 नौकरियां खत्म क रदी है। यह एमेजॉन के इतिहास की सबसे बड़ी की छंटनी है। कुछ समय पहले कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ने चेतावनी दी थी कि AI कंपनी के वर्कफोर्स को कम कर देगा। इसके बाद यह छंटनी का कदम उठाया गया है।
कंपनी ने जून में संकेत दिए थे कि वो अपने यहां कर्मचारियों की संख्या कम हो सकती है। इसकी वजह ये है कि अब इंसानों की ओर से किए गए काम को पूरा करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। कंपनी का कहना है कि यह छंटनी उसे अधिक अधिक चुस्त और कम लालफीताशाही वाला संगठन बनाएगी। इससे कंपनी अपने सबसे बड़े दांव, यानी जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Generative AI)” पर ज्यादा फोकस कर सकेगी।
ब्लूमबर्ग ने मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से बताया कि ये छंटनी लॉजिस्टिक्स, पेमेंट्स, वीडियो गेम्स और क्लाउड-कंप्यूटिंग डिवीज़न समेत कई डिपार्टमेंट्स से हुई है। कंपनी ने संकेत दिए हैं कि अभी और आगे कटौती जारी रह सकती है। हालांकि कंपनी ने साल 2016 में मुख्य क्षेत्रों में कुछ नई भर्तियां कर सकती है।


