नई दिल्ली (नेहा): दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस की मां जैकलिन जैकी बेजोस का 78 साल की उम्र में निधन हो गया। वह पिछले 5 साल से लुई बॉडी डिमेंशिया नाम की दिमागी बीमारी से जूझ रही थीं। उनका निधन मियामी स्थित घर में हुआ।
जैकी का जन्म 1946 में वॉशिंगटन डीसी में हुआ और वे बाद में परिवार के साथ अल्बुकर्क, न्यू मेक्सिको चली गईं। 17 साल की उम्र में उन्होंने जेफ बेजोस को जन्म दिया। उस वक्त उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ बैंक में काम किया और शाम को कॉलेज की क्लासेस अटेंड कीं। साल 1995 में जैकी और उनके पति मिगुएल (माइक) बेजोस ने अमेजन में शुरुआती निवेश किया। उन्होंने दो चेक के जरिए कुल 2,45,573 डॉलर लगाए, जब जेफ ने खुद कहा था कि कंपनी सफल भी हो सकती है और नहीं भी। यह निवेश बाद में अरबों डॉलर में बदल गया। अमेजन आज दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है और इसका मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है। साल 2018 में उनकी संपत्ति करीब 30 अरब डॉलर आंकी गई थी।
जैकी बेजोस ने 3 बच्चों जेफ, क्रिस्टिना और मार्क को पाला. वह बच्चों की पढ़ाई, खेल और हॉबी में हमेशा शामिल रहीं। जैकी ने अपने बच्चों की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ी। वह जेफ के लिए रेडियो शैक जाती थीं, क्रिस्टीना के चीयरलीडिंग प्रैक्टिस में मदद करती थीं और मार्क के लिए ड्रम ढोती थीं। 45 साल की उम्र में जैकी बेजोस ने मनोविज्ञान में डिग्री ली और साल 2000 में परिवार के साथ बेजोस फैमिली फाउंडेशन की स्थापना की। यह फाउंडेशन शिक्षा और बच्चों के विकास के लिए काम करता है।
मां के निधन पर भावुक हुए जेफ बेजोस
जेफ बेजोस ने अपनी मां को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “उन्होंने मुझे और पूरे परिवार को हमेशा बिना शर्त प्यार दिया। उनके जीवन में रहना हम सबके लिए सौभाग्य की बात थी।”