वाशिंगटन (नेहा): अमेरिका जल्द ही मुस्लिम ब्रदरहुड को आतंकी संगठन घोषित कर सकता है। मुस्लिम ब्रदरहुड को आतंकी संगठन घोषित करने के लिए जुलाई में कांग्रेस के रिपब्लिकन सदस्य मारियो डियाज-बलार्ट और डेमोक्रेटिक सदस्य जेरेड मोस्कोविट्ज ने द्विदलीय विधेयक पेश किया है।
व्हाइट हाउस ने हाल ही में इस घटनाक्रम की पुष्टि की। यह दुर्लभ आम सहमति से उजागर होता है कि अमेरिका में यह बात स्वीकार किया जा रहा है कि मुस्लिम ब्रदरहुड राजनीतिक आंदोलन के रूप में अपनी गढ़ी गई छवि के बावजूद हमास से लेकर अलकायदा तक आतंकियों के लिए वैचारिक कट्टरपंथ का स्त्रोत है।
रिपोर्ट में अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज का भी उल्लेख है, जिन्होंने 2015 से इसी तरह के विधेयक पेश किए हैं। उनका कहना है कि ब्रदरहुड को विदेशी आतंकी संगठन (एफटीओ) घोषित करना प्रतीकात्मक नहीं बल्कि रणनीतिक रूप से जरूरी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मिस्त्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और जार्डन सहित कई देशों ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए मुस्लिम ब्रदरहुड और संबद्ध समूहों पर आधिकारिक तौर पर प्रतिबंध लगा दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने हमास को आतंकी संगठन घोषित करने के लिए कदम उठाए हैं, लेकिन वह इसके वैचारिक स्त्रोत, मुस्लिम ब्रदरहुड को निशाना बनाने से चूक गया जो अमेरिका में छिपकर काम कर रहा है।