नई दिल्ली (नेहा): भारत के चीफ इकोनॉमिक एडवाइजर वी. अनंथा नागेश्वरन ने कहा है कि अमेरिका जल्द ही भारतीय सामान पर लगने वाला 25 फीसदी का अतिरिक्त पेनल टैरिफ हटा सकता है। इतना ही नहीं, अमेरिका की ओर से लगाई गई रेसिप्रोकल ड्यूटी भी मौजूदा 25 फीसदी से घटाकर 10 से 15 फीसदी के बीच लाई जा सकती है। कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान नागेश्वरन ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि अगले कुछ महीनों में, शायद उससे भी पहले, अमेरिका इस पेनल टैरिफ को हटाने पर फैसला कर सकता है।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि रेसिप्रोकल ड्यूटी कम होकर उसी स्तर पर आ सकती है, जिसकी उम्मीद पहले से की जा रही थी, यानी 10 से 15 फीसदी तक। अगर ऐसा होता है तो भारतीय निर्यातकों को बड़ी राहत मिलेगी और दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे। टैरिफ हटने से भारत के स्टील, एल्युमिनियम और अन्य इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स को अमेरिका के बाजार में और आसानी से जगह मिलेगी।