नई दिल्ली (नेहा): आर अश्विन के संन्यास के बाद टीम इंडिया के एक और स्पिनर ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। ये और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ही है, जो लगातार टीम इंडिया से दूर चल रहे थे और अब उन्होंने अपने 25 साल के लंबे क्रिकेट करियर पर पूर्णविराम लगा दिया हैं।
अमित मिश्रा ने आईपीएल में 3 बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है। ऐसा करने वाले वह इस फॉर्मेट में एकमात्र गेंदबाज भी हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए शानदार गेंदबाजी भी की है। हालांकि, अब वे दुनिया के अन्य टी20 लीगों में खेल सकते हैं।