सांबा (नेहा): गत दिवस सांबा शहर के वार्ड नंबर 3 में न्यू बस स्टैंड के पास 9 जिंदा कारतूस बरामद होने के बाद सनसनी फैल गई। वहीं, मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें अपने कब्जे में ले लिया।
जानकारी अनुसार स्थानीय लोगों ने संदिग्ध परिस्थितियों में यह जिंदा कारतूस दिखने पर इनकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। वहीं सुरक्षा एजैंसियां भी इस बात की जानकारी लगाने में लग गई है कि यह जिंदा कारतूस कहां से से आए हैं। वहीं, शहर के बीचों-बीच इस तरह से कारतूस मिलना चिंता की बात है।