नई दिल्ली (नेहा): बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने कम ही वक्त में लोगों के दिलों खास जगह बना ली है। एक्ट्रेस अब सिर्फ एक्टिंग के लिए ही नहीं अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। इस वक्त उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में वो महारानी वाइब्स देते हुए रैंप वॉक करती नजर आई। एक्ट्रेस का लुक यूजर्स को खूब भा रहा है और वो उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
अनन्या पांडे का ये वीडियो Instant Bollywood ने अपने पेज पर शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस हैवी वर्क वाला पिंक वीडियो पहनकर जबरदस्त वॉक करती हुई नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ ग्लोसी मेकअप, कंट्रास्ट ज्वेलरी और बालों में बन बनाकर लुक पूरा किया है। एक्ट्रेस ने दुपट्टे को स्टाइलिश तरीके से ओढ़ा है। वीडियो में उनकी खूबसूरती देख हर कोई एक्ट्रेस पर फिदा हो गया।
एक्ट्रेस की इस वीडियो पर अभी तक हजारों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं। यूजर्स कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे। एक ने लिखा कि, ‘डीवा.’, दूसरे ने लिखा कि, ‘कंगना के बाद सिर्फ यही रैंप पर बेस्ट लगी..’, इसके अलावा ने ये भी कहा कि, ‘बहुत क्यूट है यार..’ एक यूजर ने कहा कि, ‘इनकी वॉक बहुत अच्छी है। ’