नई दिल्ली (नेहा): दिल्ली एयरपोर्ट पर एक हादसा हो गया है। बताया जाता है कि लैंड करते ही एयर इंडिया के प्लेन में आग लग गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, हांगकांग से दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरते ही एयर इंडिया के विमान की सहायक पॉवर यूनिट में आग लग गई। राहत की बात यह कि इस हादसे में सभी यात्री और चालक दल के सभी लोग सुरक्षित बताए जाते हैं।
एयर पोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उतरने के तुरंत बाद ही सोमवार को एयर इंडिया के एक विमान में आग लग गई। वहीं एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि घटना के बाद यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित उतर गए। हालांकि, आग लगने से विमान को कुछ नुकसान हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, हांगकांग से दिल्ली आई फ्लाइट नंबर AI 315 के एक यूनिट में लैंडिंग के तुरंत बाद आग लग गई। विमान की सहायक विद्युत इकाई (APU) में आग लगने की यह घटना उस समय हुई जब यात्री उतरने लगे थे। हालांकि APU लैंडिंग के बाद ऑटोमेटिक रूप से बंद हो गया था।
विमान को आगे की जांच के लिए एयरपोर्ट पर ही रोक दिया गया है। इस घटना के बारे में नियामक को सूचित भी कर दिया गया है। टीमें अपना काम कर रही हैं। गौर करने वाली बात यह कि घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब एयरलाइन कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी कर कहा कि उसने अपने बोइंग 787 और 737 विमानों के बेड़े की फ्यूल कंट्रोल स्विच के लॉकिंग सिस्टम की एहतियाती छानबीन पूरी कर ली है। इन यत्रों में किसी प्रकार की खामी नहीं पाई गई है।