नई दिल्ली (नेहा): कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के दिग्गज आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2026 से पहले रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी घोषण की। उन्होंने बताया कि वह टीम के सहयोगी स्टाफ में “पावर कोच” के रूप में शामिल होंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया था।
गौरतलब हो कि 2014 और 2024 में केकेआर की खिताब जीतने वाली टीमों का हिस्सा रहे रसेल 2019 में आईपीएल के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी भी रहे। रसेल ने केकेआर के लिए खेलते हुए 16 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है, जो केवल सुनील नरेन से पीछे हैं।


