नई दिल्ली (नेहा): Apple iPhone 17 Series में एक नया मॉडल जल्द लॉन्च किया जा सकता है। खास बात तो ये है कि आने वाला फोन आईफोन 17 सीरीज के अन्य मॉडल्स की अपेक्षा सस्ता होगा। इसे iPhone 17e नाम से लाया जाएगा। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2026 की शुरुआत में ऐपल iPhone 17e फोन को बाजार में पेश कर सकती है।आने वाले नया आईफोन 17e, आईफोन 16e की तरह ही एक किफायती ऑप्शन होगा। लीक हुई जानकारी के अनुसार, इस नए आईफोन में तीन बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं, जो इसे पिछले मॉडल से काफी बेहतर बनाएंगे।
iPhone 17e के खास फीचर्स की बात करें तो इसमें A19 चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो इसे फ्लैगशिप आईफोन 17 के बराबर परफॉर्मेंस देने में मदद करेगा। इस बार ऐपल का फोकस आईफोन 17e को आईफोन 17 सीरीज के साथ और अधिक तालमेल बिठाने पर है। आईफोन 17e को 2026 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। यह फोन उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है, जो आईफोन का एक्सपीरियंस किफायती दाम में करना चाहते हैं। शुरुआती लीक से पता चलता है कि आईफोन 17e में तीन ऐसे बड़े बदलाव होंगे, जो इसे आईफोन 16e से अलग होंगे।
साथ ही, इसमें आईफोन 17 सीरीज वाला 18MP का सेंटर स्टेज-इनेबल्ड फ्रंट कैमरा भी मिलेगा, जो वीडियो कॉल और ग्रुप सेल्फी के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा। इस तरह फोन कई हद तक आईफोन 17 वाला एक्सपीरियंस दे सकता है।


