नई दिल्ली (नेहा): वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के लिए गुजरात जायंट्स ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर को अपना कप्तान नियुक्त किया है। गार्डनर इससे पहले भी डबल्यूपीएल 2025 में फ्रेंचाइज़ी की कप्तानी कर चुकी हैं। पहले दो सीजन में टेबल के अंत में रहने के बाद उनके नेतृत्व में टीम ने पहली बार प्लेऑफ तक का सफर तय किया था। नवंबर में होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले गुजरात ने उन्हें बेथ मूनी के साथ रिटेन किए था।
गुजरात ने गार्डनर को डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए 3.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। कप्तानी की घोषणा करते हुए गुजरात जायंट्स ने एक्स पर लिखा, “उनके पास अनुभव है, उनकी आवाज़ में आत्मविश्वास है। एश गार्डनर एक बार फिर हमारी कप्तान हैं, हमें खिताबी मंज़िल तक ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”


