नई दिल्ली (नेहा): भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। एशिया कप का आगाज अगले महीने होगा। वैसे तो इसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, लेकिन पूरी दुनिया को जिस मुकाबले का इंतजार है, वो भारत बनाम पाकिस्तान ही है। ये मुकाबला 14 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। अभी किसी भी टीम के स्क्वाड का ऐलान एशिया कप के लिए नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि संजू सैमसन को भारतीय टीम से खेलने का मौका जरूर मिलेगा। जिन्होंने अब से करीब 10 साल पहले टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया था।
संजू सैमसन ने जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था। यानी उनके करियर को 10 साल पूरे हो चुके हैं। अभी कुछ महीने पहले तक संजू सैमसन भारतीय टीम के परमानेंट मैंबर नहीं हुआ करते थे, लेकिन अब उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं और संजू भी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी जगह पक्की किए हुए हैं। संजू का टी20 इंटरनेशनल करियर भले ही 10 साल का हो गया हो, लेकिन अभी तक उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
वैसे तो अभी तक भारतीय टीम का ऐलान एशिया कप के लिए नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि संजू सैमसन इस टीम का हिस्सा जरूर होंगे। ऋषभ पंत अभी अपनी चोट से उबर नहीं पाए हैं और बाकी कोई विकेटकीपर संजू की टक्कर का नहीं है। ये बात अपने आप में चौंकाती है कि 10 साल से खेलने के बाद भी अभी तक संजू कोई मैच पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाए हैं। ये बात सही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच ज्यादा मुकाबले नहीं होते, फिर भी साल दो साल में एक दो मैच हो ही जाते हैं।
अब तक ऐसा रहा है संजू का करियर
संजू सैमसन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 42 मैच खेलकर 861 रन बनाने का काम किया है। संजू ने टी20 इंटरनेशनल में अब तक तीन शतक और दो अर्धशतक लगाने का काम किया है। उनका औसत 25.32 का है और वे 152.38 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। अब एशिया कप में संजू का असली इम्तिहान होगा, जब उन्हें कई टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा।