मुजफ्फरनगर (नेहा): कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मुजफ्फरनगर में जन आक्रोश यात्रा से पहले टाउन हाल मैदान में हंगामा हुआ। हिंदू व व्यापारिक संगठनों की भीड़ ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। भाकियू नेता राकेश टिकैत के पहुंचने पर लोगों ने उनका बायकाट किया नारे लगाए और घेर लिया। पुलिस ने उन्हें सुरक्षित निकाला। टिकैत ने इसे साजिश बताया और बड़ा प्रदर्शन करने की बात कही। इसी बीच भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी यहां पहुंचे, तो लोगों ने उनका बायकाट कर दिया।
राकेश टिकैत वापस जाओ के नारे लगाए। जब वह जाने लगे, तो भीड़ ने घेर लिया। पुलिस ने उनको सुरक्षित निकालने की कोशिश की, तो खींचतान हुई, जिससे हंगामा हो गया। दरअसल, मुजफ्फरनगर में बीते कई दिन से हिंदू संगठन और व्यापारिक संगठनों द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में जन आक्रोश यात्रा निकालने की तैयारी का जा रही थी। तय कार्यक्रम के अनुसार अपराह्न तीन बजे से बाजार बंद हो गए थे और सभी लोग टाउन हाल के मैदान पर एकत्र होने लगे।