वाराणसी (राघव): वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ धाम को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त करने की तैयारियां चल रही हैं। इस अभियान के क्रम में भक्तों को जागरुक करने के साथ ही अब दुकानदारों को भी जागरुक किया जा रहा है। इसी कड़ी में उनको लोटा और बांस की टोकरी वितरित की गई है।
श्री काशी विश्वनाथ धाम मंदिर प्रशासन ने “प्लास्टिक मुक्त धाम” बनाने के पहल को ले कर गंभीरता पूर्वक प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं। गुरुवार को मंदिर न्यास की ओर से मंदिर परिसर के दुकानदारों को पारंपरिक और पर्यावरण के अनुकूल प्लास्टिक सामग्रियों के विकल्प उपलब्ध कराने के लिए बांस के टोकरे और स्टील के लोटे वितरित किए गए। यह मंदिर परिसर को प्लास्टिक से मुक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।
इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व क्षेत्रीय विधायक नीलकंठ तिवारी के साथ ही साथ क्षेत्रीय पार्षद कनकलता तिवारी एवं अन्य कई सभासदगणों ने भी मंदिर प्रशासन के इस अभियान का स्वागत करते हुए फूल माला विक्रेताओं से सहयोग की अपेक्षा की। मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, एसडीएम श्री काशी विश्वनाथ मंदिर तथा अन्य विभिन्न वार्डों के पार्षदगण भी अभियान की समयावधि में मौजूद रहे।