एटा (नेहा): जिले में मंगलवार को जगह-जगह गणेश विसर्जन से पहले भव्य शोभायात्रा निकाली गईं। ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजों की धुन पर भक्त झूमते हुए गंगा घाटों की ओर मूर्ति लेकर निकले। श्रद्धालुओं ने जगह-जगह गुलाल व फूल बरसाकर गणपति बप्पा का स्वागत किया।
श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार के बीच गणपति बप्पा की विधिवत आरती उतारी और पूजा करने के बाद मूर्ति को गंगाजल में विसर्जन के लिए ले गए। वातावरण गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से गूंज उठा। शहर के पटियाली गेट स्थित मोहल्ला मयूर विहार में रामवीर, ईश्वरी, राकेश वर्मा, राजबहादुर कुशवाह, राजीव शर्मा, रामाकांत भारद्वाज, जितेंद्र ने बताया कि मोहल्ले में सात दिनों तक गणेशोत्सव का आयोजन धूमधाम से मनाया गया।
मंगलवार को विसर्जन के लिए गंगा घाट पर गणपति को ले जाया जा रहा है। शोभायात्रा में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई उत्साहपूर्वक शामिल हुआ। विसर्जन यात्रा के दौरान भक्तिमय माहौल के बीच गणपति बप्पा को विदाई दी गई। शोभायात्रा में विनय पाराशर, सुलेखा कुश्वाह, आरती, पिंकी वर्मा, अंजना वर्मा, निक्की, मुकुल, राजकुमारी आदि श्रद्धालु मौजूद रहे। इसके अलावा मेहता पार्क, ठंडी सड़क आदि स्थानों पर रखी गई मूर्तियों को भी गंगाघाट ले जाकर विसर्जित किया गया।
डीजे की धुन पर झूमते हुए निकले श्रद्धालु : सकीट। कस्बा के वार्ष्णेय समाज द्वारा मंगलवार को गणेश भगवान की मूर्ति की विसर्जन यात्रा निकाली गई। इसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। डीजे पर बज रहे भजनों की धुन पर श्रद्धालु झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे। साथ ही रंग-गुलाल उड़ाकर अपना उत्साह प्रदर्शित कर रहे थे। ब्रह्मप्रकाश वार्ष्णेय, प्रथमेश वार्ष्णेय, नंदन वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, मुकेश वार्ष्णेय, ईशू वार्ष्णेय, गौरव, नरेश, चारू, पालू, प्रज्ञा, साधना आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।