भोपाल (नेहा): मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी से विवाद के बाद निर्माणाधीन दो मंजिला बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस और लोगों ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। यह दर्दनाक घटना रातीबड़ थाना क्षेत्र की है।
पुलिस के मुताबिक मृतका की पहचान सुनीता चौहान (45) निवासी इटारसी, जिला नर्मदापुरम के रूप में हुई है। करीब आठ साल पहले उसके पति अजय चौहान की मौत हो चुकी थी। इसके बाद उसका एक युवक से प्रेम संबंध बन गया। करीब आठ दिन पहले वह उसी युवक के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के लिए भोपाल आई थी। दोनों रातीबड़ इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। रविवार को किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद सुनीता गुस्से में घर से निकल गई।
वह कुछ देर बाद पास में स्थित एक निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत की छत पर चढ़ गई। आसपास के लोगों ने जब यह देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। रातीबड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को नीचे उतरने के लिए काफी देर तक समझाती रही, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी और देखते ही देखते छलांग लगा दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।