बीजापुर (नेहा): छत्तीसगढ़ के बीजापुर के कर्रेगुट्टा हिल्स इलाके में नक्सलियों ने कई IED धमाकों को अंजाम दिया, जिसमें कम से कम 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। बीजापुर पुलिस के मुताबिक, सभी घायलों को तुरंत निकालकर एयरलिफ्ट करके इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया। घायल हुए जवानों में से 10 छत्तीसगढ़ पुलिस की यूनिट डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के थे, जबकि एक सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स की कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन, या CoBRA यूनिट का था।
घायल CoBRA यूनिट के अफसर की पहचान 210वीं बटालियन के सब-इंस्पेक्टर रुद्रेश सिंह के तौर पर हुई है, वो सब-इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने बताया कि घायल जवानों में से 10 डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के हैं, जो राज्य पुलिस की एक यूनिट है, जबकि एक कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (CoBRA-CRPF की एक एलीट यूनिट) का था।


