जम्मू (पायल): जम्मू-कश्मीर की साइबर पुलिस, श्रीनगर ने रविवार को राजबाग इलाके में छापा मारा। पुलिस ने बताया कि इस दौरान वहां से कुछ दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सामान जब्त किया गया।
पुलिस ने FIR नंबर 20/2025 दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह मामला साइबर पुलिस स्टेशन, श्रीनगर में दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66(D) और भारतीय दंड संहिता की धारा 112 के तहत की गई है।
गिरफ्तार किए गए लोग ज़फ़्फ़र अहमद मीर, जो अरमवारी, राजबाग, श्रीनगर के रहने वाले हैं, और सुदीप, जो नेपाल के हैं और फिलहाल अरमवारी, राजबाग में किराए पर रह रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मामले की आगे जांच चल रही है और भविष्य में और जानकारी सामने आ सकती है।


