नई दिल्ली (नेहा): भारत में क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार माना जाने वाला IPL अब फैंस के लिए और महंगा हो गया है। सरकार ने GST की नई दरें लागू कर दी हैं, जिसका सीधा असर अब टिकटों पर पड़ेगा। यानी अगर आप स्टेडियम में बैठकर चीयर करना चाहते हैं तो अब आपको पहले के मुकाबले जेब ज्यादा ढीली करनी होगी।
दरअसल, भारत सरकार ने 3 सितंबर को नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की अहम मीटिंग की। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। 22 सितंबर से इन बदलावों को लागू भी किया जाएगा। सरकार ने इस बार रोजमर्रा की कई जरूरी चीजों पर जीएसटी दरें घटा दी हैं, लेकिन स्टेडियम जाकर आईपीएल महंगा कर दिया।