मुंबई (नेहा): रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के विनर गौरव खन्ना के लिए जीत की खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई। शो जीतने के कुछ ही दिनों बाद उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया था, लेकिन महज 24 घंटे के भीतर ही उन्हें तगड़ा झटका मिल गया। गौरव का पहला वीडियो अचानक प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया और सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि उनका पूरा चैनल ही टर्मिनेट कर दिया गया है।
गौरव खन्ना ने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत की जानकारी दी थी। इस वीडियो में उन्होंने बताया था कि चैनल लॉन्च करने का पूरा श्रेय उनके करीबी दोस्त मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे को जाता है। गौरव ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा था कि अगर उन्हें किसी टेक्निकल चीज की समझ नहीं आएगी तो वे सीधे इन्हीं दोनों को फोन करेंगे।
अपने यूट्यूब वीडियो में गौरव ने ‘बिग बॉस 19’ को लेकर भी खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि लोग इस शो को सिर्फ लड़ाई-झगड़े से जोड़कर देखते हैं, लेकिन उन्होंने जानबूझकर इस रास्ते को नहीं चुना। गौरव ने उन आलोचकों को भी जवाब दिया जो मानते हैं कि उन्होंने शो में कुछ खास नहीं किया। उनके मुताबिक, बिना विवाद के भी शो जीतना संभव है।
हालांकि, गौरव का यह वीडियो ज्यादा देर तक यूट्यूब पर टिक नहीं पाया। कुछ घंटों के भीतर ही वीडियो प्लेटफॉर्म से गायब हो गया। इतना ही नहीं, कई यूजर्स ने दावा किया कि गौरव का पूरा चैनल ही सर्च में नजर नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग यह कयास लगाने लगे कि यूट्यूब ने गाइडलाइंस के उल्लंघन के चलते चैनल को टर्मिनेट कर दिया है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि वीडियो या चैनल हटाए जाने की असली वजह क्या है। यूट्यूब या गौरव खन्ना की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। फैंस अब खुद गौरव की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।


