नई दिल्ली (पायल): बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) ने अपनी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल (Akanksha Jindal) को सोशल पैरासाइट कहा था और बताया था कि वह बच्चे थे और पहली बार प्यार में पड़े थे। अब आकांक्षा ने अभिषेक बजाज पर गंभीर आरोप लगाया है और अपने बयान में अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) का भी जिक्र किया है।
दरअसल, सलमान खान ने हिंट दिया था कि शायद उनकी एक्स वाइफ शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आएंगी। इस बात से एक्टर काफी परेशान हो गए थे। बीते वीकेंड का वार में सल्लू मियां ने फिर से मुद्दा उठाया जिससे वह बचते नजर आए। सलमान ने यह भी बताया कि उनकी एक्स वाइफ उनके बारे में बाहर बात कर रही हैं। बाद में अशनूर के साथ बातचीत में एक्टर ने एक्स वाइफ को लेकर कहा- इससे उनकी वैल्यूज पता चलती है। वो एक सोशल पैरासाइट हैं। उनमें कोई वैल्यूज और ईमानदारी नहीं है। मैं उस वक्त बच्चा था और पहली बार प्यार में पड़ा था।
अब आकांक्षा जिंदल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अभिषेक बजाज पर फिर से गंभीर आरोप लगाया है और अपने तलाक का असली कारण बताया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो को रीशेयर करते हुए लिखा, “वह सिर्फ अच्छा होने का दिखावा करता है और वही कहता है जो लोग सुनना चाहते हैं। वह पूरी जिंदगी सच छिपाता रहा है। यही असली वजह है कि हमारा तलाक हुआ। उन्होंने मुझे और दूसरी औरतों को भी दुख पहुंचाया है।”


			