नई दिल्ली (पायल): विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) में अभी तक कई कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए हैं। इस बार शो में कई अलग-अलग पर्सनैलिटी के सितारे आए थे और उन्होंने दर्शकों का ध्यान खींचा। कुछ कंटेस्टेंट्स के एविक्शन को लोगों ने अनफेयर बताया था। अब एक कंटेस्टेंट के री-एंट्री की खबर आ रही है।
मालूम हो कि बिग बॉस सीजन 19 में कुल 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई थी। दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स शहबाज बडेशा (Shehbaz Badesha) और मालती चाहर (Malti Chahar) भी शो का हिस्सा बने। अभी वाइल्ड कार्ड हैं, लेकिन कई मजबूत कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए हैं।
बिग बॉस 19 से एविक्ट होने वाले कंटेस्टेंट्स में नतालिया, नगमा मिराजकर, आवेज दरबार, जीशान कादरी, बसीर अली और नेहल चुडासमा हैं। इस हफ्ते एक और कंटेस्टेंट के शो से बाहर होने की खबर आ रही है और वो हैं प्रणित मोरे।
दरअसल, प्रणित मोरे को वोट्स कम होने के लिए नहीं बल्कि तबीयत ठीक न होने के चलते बाहर किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें डेंगू हो गया है और तबीयत ठीक न होने की वजह से उन्हें एविक्ट किया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि प्रणित हॉस्पिटल में भर्ती हैं और शायद शो में वह नहीं लौटेंगे। मगर कुछ का कहना है कि शायद प्रणित को सीक्रेट रूम में रखा जाएगा या फिर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने और ठीक होने के बाद वह शो में वापसी करें। खैर, अभी तक इसको लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
फिलहाल, बिग बॉस 19 के घर में अभी कुल 9 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं जिसमें मालती, तान्या, नीलम, कुनिका, फरहाना, गौरव, अमाल, शहबाज और प्रणित (कैप्टन) हैं। रविवार को वीकेंड का वार में सलमान खान प्रणित को एलिमिनेट करेंगे और तभी रिवील होगा कि वह वापस आएंगे या नहीं।


