नई दिल्ली (पायल): तान्या मित्तल (Bigg Boss 19) की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक हैं। जब से सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर घर में आई हैं तबसे वो किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। कैमरा उनपर से हटा नहीं है। फिर चाहें वो अपनी लैविश लाइफ का बखान करना हो या किसी से लड़ाई करना तान्या हर चीज में आगे हैं।
एक तरफ जहां तान्या मित्तल घर के अंदर हो रही चर्चा का विषय हैं वहीं घर से बाहर की कंट्रोवर्सीज में भी उनका नाम है। जानकारी मुताबिक, ग्वालियर की एक निवासी ने एएसपी अनु बेनीवाल से इसकी शिकायत की और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। कुछ दिन पहले, ग्वालियर जिला प्रशासन ने दीपावली के दौरान आंखों में कई गंभीर चोटों के कारण पोटाश गन के निर्माण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था।


