पश्चिमी चंपारण(राघव): बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर 2) रजनीश कांत प्रियदर्शी ने शुक्रवार को बताया कि पखनाहा हाई स्कूल परिसर के समीप से गुरूवार की रात एक युवक का शव बरामद किया गया है। युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है। प्रियदर्शी ने बताया कि मृतक की पहचान पखनाहा बाजार निवासी मिट्ठू कुमार (20) के रूप में की गई है। वह गुरुवार की शाम करीब छह घर से बाहर गया था। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (GMCH) भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।