पटना (पायल): बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की हाजिरी को लेकर शिक्षा विभाग अब फुल एक्शन मोड में है। अब शिक्षा विभाग शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। विभाग ने साफ कर दिया है कि ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर यदि कोई भी शिक्षक अपनी उपस्थिति फर्जी तरीके से दर्ज कराता है, तो उस शिक्षक के साथ-साथ संबंधित स्कूल के प्रधानाध्यापक पर गाज गिर सकती है। दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए ‘सेवा मुक्त’ तक कर दिया जाएगा।
दरअसल बिहार में फर्जी अटेंडस की शिकायतें बहुत मिल रही है। जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग कड़ा रुख अपना रहा है। जानकारी के मुताबिक, दिसंबर महीने में विभाग की ओर से जिला स्तर पर गठित किये गये मॉनिटरिंग सेल शिक्षकों की उपस्थिति पर कड़ी नजर बना कर रखेगी। वहीं बिना बताए छुट्टी किए जाने पर स्पष्टीकरण देना होगा साथ ही उस दिन की सैलरी भी काट दी जायेगी। जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सभी बीइओ को लेटर जारी कर शिक्षकों की अटेंडेस पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।


