रोहतास (राघव): बिहार में रोहतास जिले के धौडाढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार दो युवक जा रहे थे। इस दौरान चिंतावनपुर गांव के समीप आगे चल रहा एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर बाइक पर पलट गया। इसके नीचे दबकर दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान बक्सर जिले के कटारिया निवासी रविंद्र कुमार और कैमूर जिले के कोनहारा गांव निवासी गोपी कुमार के रूप में की गई है। वहीं, इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। इधर, घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।