जमुई (नेहा): बिहार के जमुई जिले में एक सार्जेंट पर यौन शोषण का आरोप लगा है। यह आरोप SDPO की क्विक रिस्पांस टीम में तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि सार्जेंट ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और प्रेग्नेंट होने पर अबॉर्शन भी करवाया। पीड़िता ने इस मामले में महिला थाने में केस दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि प्रेग्नेंट होने पर उसका अबॉर्शन भी करवाया गया।
पीड़िता ने कहा कि सार्जेंट ने ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर 4 लाख रुपए भी खर्च करवाए हैं। वहीं अब पीड़िता ने महिला थाने में केस दर्ज भी कराया है। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी सार्जेंट धीरज कुमार सुमन फरार है।जमुई SP मदन कुमार आनंद ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है। SDPO से रिपोर्ट मांगी गई है। आरोप साबित होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।’