नई दिल्ली (नेहा): बिहार की राजधानी पटना में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के ऐतिहासिक तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरे मेल में लिखा गया था कि “लंगर हॉल में 4 RDX रखे हैं”। इस मेल में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘आईएसआई जिंदाबाद’ जैसे नारे भी लिखे थे जिसके बाद गुरुद्वारा परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
धमकी में यह भी कहा गया था कि सभी VIP और कर्मचारियों को तुरंत परिसर खाली कर देना चाहिए। सूचना मिलते ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तुरंत पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा को जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया।