शिलाई (नेहा): सिरमौर जिले के शिलाई क्षेत्र से एक हृदयविदारक समाचार सामने आया है, जहाँ रफ्तार के जुनून ने एक हंसते-खेलते परिवार का चिराग बुझा दिया। शनिवार की शाम रोनहाट के पास हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। हादसा उस वक्त हुआ जब शिलाई विधानसभा क्षेत्र की रोनहाट उप-तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सामने से आ रही पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक संभलने का मौका भी नहीं पा सका और वाहन समेत सीधे गहरी खाई (खड़) में जा गिरा।
मृतक की पहचान नवीन कुमार (पुत्र श्री आत्माराम) के रूप में हुई है, जो कुमली गांव (डाकघर शरली मानपुर, जिला सिरमौर) का निवासी था। बताया जा रहा है कि नवीन अपनी बाइक पर सवार होकर शिलाई की ओर से अपने घर लौट रहा था। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचित किया। रोनहाट पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद युवक के शव को खाई से बाहर निकाला। पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिलाई अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने इस दुखद सड़क दुर्घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके।


