नई दिल्ली (राघव): जेरोधा के को-फाउंडर और अरबपति निवेशक निखिल कामत ने दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान के शराब बिजनेस में निवेश किया है। कामत के पास शाहरुख और उनके बेटे आर्यन खान की कंपनी D’yavol Spirits की 5% हिस्सेदारी है। इसके अलावा उनके पास देश की चौथी बड़ी शराब कंपनी रेडिको खेतान में भी 1.7% हिस्सेदारी है जिसकी कीमत 660 करोड़ रुपये है। उन्होंने रेडिको में अपने इनवेस्टमेंट को मिनिएचर पार्टनर और शानदार निवेश बताया है।
रेडिको ने D’yavol Spirits में 40 करोड़ रुपये में 47.5% हिस्सेदारी खरीदी है। अब रेडिको इस कंपनी में सबसे बड़ी शेयरधारक है। D’yavol Spirits के अन्य संस्थापक शाहरुख खान और आर्यन खान के दोस्त हरप्रीत सिंह और उनकी पत्नी लेटी ब्लागोएवा हैं। इन सभी के पास मिलकर कंपनी में 47.5% हिस्सेदारी है। इन चारों ने 2022 में प्रीमियम स्पिरिट्स का डिस्ट्रीब्यूशन शुरू किया था। उन्होंने डी’यावोल सिंगल एस्टेट वोडका, इनसेप्शन ब्लेंडेड माल्ट स्कॉच व्हिस्की और वोर्टेक्स स्कॉच व्हिस्की लॉन्च की हैं।
यह स्टार्टअप भारत में डी’यावोल एनेजो टकीला भी लॉन्च करेगा। रेडिको के एमडी अभिषेक खेतान ने बताया कि रेडिको की टकीला में एंट्री करने की कोई योजना नहीं थी। लेकिन जब शाहरुख के साथ बातचीत हुई और जब हमने उनके द्वारा बनाया गया प्रोडक्ट देखा, तो हमने उनके साथ पार्टनरशिप करने का फैसला किया।